Blood Donation Camp
मौका दीजिये अपने खून को किसी की रगों में बहने का ये लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में ज़िंदा रहने का “Your blood is replaceable. A life is not. It takes 15 minutes to save a life.” Donate Blood 🩸 Sometimes money cannot save life but donated blood can!” “रक्तदान आपके लिए चंद मिनट हो सकता है लेकिन किसी और के लिए उसकी पूरी जिंदगी “ रक्तदान के अतिरिक्त दान देकर भी आप मानवता के इस महायज्ञ में भाग ले सकते हैं। दान देने के लिए वांलटियर टीम के किसी भी सदस्य से संपर्क कर सकते हैं या आप सीधे HTBC के बैंक एकाउंट में अथवा Google Pay / Paytm या UPI ID के माध्यम से भी दान दे सकते हैं। इन माध्यमों से दान देने के पश्चात दिए गए दान का स्क्रीनशॉट HTBC के Whatsapp No. 7589819801 पर भेजें ताकि आपको Receipt भेजी जा सके।
STATE BANK OF INDIA A/c No. : 40092154513 (IFSC Code : SBIN0001509) Google Pay : 7589819801 Paytm : 7589819801@paytm UPI ID : chd.htbc@oksbi
Team HTBC
Regards